Join IOIC Facebook Group

5/5 - (1 vote)

Loading

Please Join the IOIC  Facebook group by clicking following link

https://www.facebook.com/groups/2742379829425263/

https://www.facebook.com/groups/2742379829425263/

संक्षिप्त परिचय

जीवन के रूपांतरण की सहज व सरल विधि की संकल्पनाओं पर आधारित कार्यक्रम, आई. ओ.सी. द्वारा रूपांकित किया गया है। आई. ओ. आई. सी.का फुल फॉर्म है “इनिशिएशन ऑफ इनर चेंज” अर्थात आंतरिक परिवर्तन का प्रारंभ।संस्था के उद्देश्य, दृष्टिपत्र,विविध कार्यक्रमों तथा क्रियान्वयन का विवरण संस्था की वेबसाइट ioic.in पर देखा जा सकता है।व्यक्ति के आंतरिक परिवर्तन की यात्रा प्रारंभ करने के अतिरिक्त असहाय लोगों की मदद करने के कार्यक्रम भी रूपांकित किए गए हैं।आज इस नवाचार के साथ कई लोग जुड़ चुके हैं,जो केवल न अपने जीवन का रूपांतरण कर रहे हैं,अपितु निस्वार्थ भाव से असहाय और निर्बल व्यक्तियों की मदद भी करते हैं।इस कार्यक्रम को इतने सरल और सहज विधि से रूपांकित किया गया है कि,प्रश्नोत्तर के माध्यम से कार्यक्रम के सहभागी, सहयात्री बन स्वयं ही मन में स्थापित नकारत्मक अवधारणाओं को चिन्हित कर लेते हैं, व संकल्प भी लेते हैं कि बरसो से सहेज कर रखे इस इस अवांछित कचरें से स्वयं ही मुक्त होकर असीम शांति,प्रेम,दया,करुणा तथा खुशी के साथ इच्छाओं से मुक्त होकर इस जीवन को सार्थक करेंगे।

Home » Join IOIC Facebook Group
Spread the love