रिश्तों में ऊर्जा लाने,पुनर्जीवित करने हेतु एक बार जरूर अपने उन सारे रिश्तों के बारे में सोचें,जो आप जारी रखना चाहते हैं,परंतु गलतफहमी,संवाद हीनता,अहम अथवा अनावश्यक टीका टिप्पणी के कारण बाधित हो गए है।संवाद की गुणवत्ता,शैली तथा कौशल भी रिश्तों को पल्लवित करने में उपयोगी होता है। विदेशों में किए गए शोध कहते हैं कि,माफ कर देने अथवा माफी मांग लेने से आपके मन पर एक अव्यक्त बोझ जो सिर्फ अवचेतन ही जानता है,तुरंत दूर हो जाएगा, और मन का हल्का पन आपको उर्जावान बनाएगा।यह कार्य अभी करें, स्मरण करें,जिनकी वजह से आपको दुख पहुंचा है,उन्हें इसी घड़ी माफ कर दें,तथा जिनको आप ने अपनी वाणी अथवा अन्य किसी प्रकार से मानसिक कष्ट पहुंचाया है,उनसे क्षमा मांग लें।याद रखना है कि,जो भी अपने वांछित रिश्तों को अच्छे से संभाल कर रखता है,उसकी जीवन यात्रा उतनी ही आनंददायक होती है।
